जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर

जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरों के बारे में...

1. राकेश, नितिन से लम्बा है, किन्तु भरत जितना लम्बा नहीं है, लोकेश, राकेश से छोटा है, किन्तु गौरव से लम्बा है, इनमें सबसे लम्बा कौन है ?

(A) नितिन (B) राकेश (C) भरत (D) गौरव

2. एक कक्षा में शंकर ऊपर से 16वें स्थान पर और नीचे से 49वें स्थान पर बैठा है, कक्षा में कुल कितने छात्र है ?

(A) 64 (B) 65 (C) 66 (D) 67

3. सोनू की आयु रिचा की आयु से अधिक है परन्तु अनु से कम है, सौरभ की आयु सोनू से अधिक है परन्तु राम से कम है, तो इन सबमें सबसे छोटा कौन है ?

(A) रिचा (B) सोनू (C) अनु (D) सौरभ

4. राम मनु की अपेक्षा अधिक लम्बा है परन्तु उतना नहीं जितना रवि है. अनु दिलीप की अपेक्षा अधिक लम्बा परन्तु मनु की अपेक्षा छोटा है, सबसे अधिक लम्बा कौन है ?

(A) राम (B) मनु (C) रवि (D) अनु

5. एक पंक्ति में रमन का प्रारम्भ से 15वाँ तथा अंत से 11वाँ स्थान है, उस पंक्ति में कितने लोग हैं ?

(A) 25 (B) 26 (C) 28 (D) 30  

यें भी पढ़ें-

नेशनल अचीवमेंट के सर्वे से जांची जाएगी शिक्षा की गुणवत्ता

नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

तो ये है नौकरी बदलने की बड़ी वजह

CR में निकली 12th पास के लिए 2196 पदों पर भर्ती

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News