जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर

जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरों के बारे में...

45 विद्यार्थियों की एक कक्षा में एक बालक का बीसवाँ स्थान है। जब दो और बालक प्रवेश लेते हैं, तो वह एक स्थान नीचे हो जाता है। उसका अंत से नया स्थान क्या है 

(A) 25वाँ (B) 26वाँ (C) 27वाँ (D) 29वाँ

 35 बच्चों की कक्षा में गोविन्द का ऊपर से छठा स्थान है, कृष्ण गोविन्द से 7 स्थान नीचे है। कृष्ण का नीचे से कौन-सा स्थान है ?

(A) 19 (B) 20 (C) 22 (D) 23

लड़कियों की एक पंक्ति में वीणा आरम्भ से 12वीं है और अंत से 19वीं। लड़कियों की एक अन्य पंक्ति में सुनीता आरम्भ से 14वीं है और अंत से 20वीं। दोनों पक्तियों में कुल मिलाकर कितनी लड़कियाँ हैं 

(A) 72 (B) 65 (C) 63 (D) ६१

 यदि राम, श्याम से अधिक धनवान है परन्तु उतना नहीं जितना मोहन है, तो श्याम है

(A) रमेश से निर्धन (B) राम से धनवान (C) मोहन से निर्धन (D) मोहन से धनवान

पाँच लड़कों ने एक दौड़ में हिस्सा लिया। राज ने मोहित से पहले लेकिन गौरव के बाद दौड़ को पूरा किया। आशीष ने संचित से पहले लेकिन मोहित के बाद दौड़ को पूरा किया। दौड़ किसने जीती 

(A) गौरव (B) आशीष (C) मोहित (D) राज

 30 छात्रों की एक कतार में अन्जू का क्रम प्रारम्भ से 13वाँ है, तो बताइए कि अंत से उसका क्रम क्या होगा 

(A) 17वाँ (B) 18वाँ (C) 19वाँ (D) 20वाँ

एक कार रैली में विजय, विपिन से पीछे परन्तु सुकुमार से आगे है। विपिन रवि से पीछे है परन्तु विजय से आगे है, नारायण बीच में हैं। इन सबमें सबसे आगे कौन है

(A) विजय (B) सुकुमार (C) विपिन (D) रवि

 एक महिला की ओर संकेत करते हुए साइमन ने कहा, वह मेरे पिता की एकमात्र बहन की पुत्री है। वह महिला साइमन से किस प्रकार संबंधित है 

(A) माता (B) फुफेरी बहन (C) बहन (D) बुआ

C माता है A और B की, यदि D पति है B का, तो C कौन है D की 

(A) माता (B) चाची (C) बहन (D) सास

 A की माँ B की बहन है और C की बेटी है, D बेटी है B की और बहन है E की, तो C का E से क्या सम्बन्ध है 

(A) बहन (B) नाना या नानी (C) माँ (D) पिता

ये भी पढ़े 

केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

जानिए, इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News