जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

1. सागरीय खर-पतवार किसका महत्वपूर्ण स्त्रोत है ?

(A) क्लोरीन (B) आयोडीन (C) ब्रोमीन (D) फ्लुओरीन

2. पालक के पत्तों में किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है ?

(A) विटामिन (B) कार्बोहाइड्रेट (C) आयरन (D) वसा

3. निम्नलिखित में से किसकी कमी से दन्तक्षय होता है ?

(A) फ्लुओरीन (B) तांबा (C) जिंक (D) लौह

4. किसमें भरपूर लौह तत्व पाया जाता है ?

(A) दूध (B) अण्डे (C) नारंगी (D) हरी सब्जीयों में 

5. इनमें से वसा किसमें विलय नहीं होता है ?

(A) विटामिन A (B) विटामिन B (C) विटामिन C (D) विटामिन D

6. जपानी एनसेफलाइटिस का कारक होता है ?

(A) जीवाणु (B) विषाणु (C) फफूंद (D) इनमें से कोई नहीं

7. EEG से जिस अंग की कार्य प्रणाली प्रकट होती है, वह है ?

(A) मस्तिष्क (B) कान (C) यकृत (D) हृदय

8. केसीन दुग्ध होता है ?

(A) शर्करा (B) प्रोटीन (C) वसा (D) ये सभी

9. किस तत्व की कमी के कारण घेंघा रोग होता है ?

(A) नाइट्रोजन (B) कैल्सियम (C) आयोडीन (D) इनमें से कोई नहीं

10. मानव शरीर में संक्रमण को रोकने में मदद करता है ?

(A) विटामिन A (B) विटामिन B1 (C) विटामिन C (D) विटामिन D

ये भी पढ़े-

अहमदाबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन में निकली 10th,12th पास के लिए भर्ती

TSPSC में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News