जानिए कैसे बनाये पीनट बटर बनाना सैंडविच

केला हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है,ये एक सेहतमंद आहार होता है इसके सेवन से हमारे शरीर को ऊर्जा की प्राप्ति होती है.पीनट बटर भी खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है, अगर आप नाश्ते में पीनट बटर बनाना सैंडविच बनाकर खाते है तो इससे आपको टेस्ट तो मिलेगा ही साथ ही आपकी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद रहेगा. आज हम आपको पीनट बटर और बनाना सैंडविच बनाना सिखाने जा रहे है.

सामग्री

केला,ब्रैड स्लाइस,पीनट बटर

विधि

1-बनाना सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले एक केले को लेकर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें,

2-अब ब्रेड स्लाइस को लेकर उसपर पीनट बटर लगा ले,और फिर इसपर  केले के टुकड़ो को रखें.

3-केले के टुकड़ो को रखने के बाद इसके ऊपर दूसरी  ब्रेड स्लाइस को रखकर कवर कर दें और बीच से आधा काट लें.

4-आपका पीनट बटर और बनाना सैंडविच बनाकर तैयार है.आप इसे सर्व कर सकती है.

 

बनाये अपने बच्चो के लिए वेज सोया कवाब

बच्चो के लिए घर पर बनाये स्पेशल मावा कुल्फी

अब घर में बनाये वेज लॉलीपॉप

Related News