आईएस सदस्य बनने वाले केरल के नागरिक की अफगानिस्तान में मौत

तिरुवनंतपुरम. केरल राज्य के एक नागरिक ने बीते वर्ष इस्लामिक स्टेट जॉइन किया था जिसकी अफगानिस्तान में अमेरिकी हवाई हमले में मौत हो गई है. सामाजिक कार्यकर्ता बी. सी. ए रहीमन ने बताया कि सोशल मीडिया एप्लिकेशन टेलीग्राम से याहया के परिवार को शनिवार रात मैसेज प्राप्त हुआ. मैसेज भेजने वाले अशफाक ने बताया कि याहया अमेरिका के हमले में शहीद हो गया.

मैसेज में लिखा था, वह अमेरिकी सैनिको के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गया. मैसेज में यह नहीं सूचित किया गया है कि उसकी मौत कब हुई है. याहया वह उन 21 व्यक्तियों में था जो मध्य पूर्व जाने के बाद गायब हो गए थे. ऐसा माना जा रहा है कि इन लोगों ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट की सदस्यता स्वीकार ली है.

पलक्कड़ पुलिस के स्पेशल ब्रांच ने अपनी तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की है, किन्तु इस तरह के मैसेज मिलने का जिक्र जरूर किया है. यह भी बता दे कि इस्लामिक स्टेट से युवाओं के जुड़ने की खबरें सामने आने के बाद ने सुरक्षा एजेंसी सावधान हो गए है और इस सिलसिले में सिलसिले में गिरफ्तारियां भी हुई हैं.

ये भी पढ़े 

इजरायल के PM ने मोदी से कहा : दोस्त इजरायल के लोग आपका इंतजार कर रहे हैं

इस्लामिक बैंक की शुरुआत करने की कोई डेडलाइन नहीं - आरबीआई

बांग्लादेश ने तीन आतंकियों को फांसी पर लटकाया

 

Related News