नेलपॉलिश लगाने वाली लडकिया रखे ये ध्यान

अब आप कहेंगे की हर लड़की नैलपैंट लगती है। ताकि वो अपने नेल्स को कलरफुल दिखा सके और किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर सके। आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ आसान मैनीक्योर टिप्स, जो आपके नेल्स को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने में मदद करेंगे।

1.अगर आप चाहती हैं कि आपका नेल कलर ब्राइट दिखे तो पहले बेस कोट के लिए वाइट नेल पॉलिश लगाएं, फिर अपना नेल कलर लगाएं।

2. नाखून से धब्बे मिटाने के लिए 1 चम्मच हाइड्रोजन पैरॉक्साइड में 2 ½ चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं, और फिर इस्तेमाल करें। देखना, धब्बे कैसे छूट जाएंगे।

3.नेल पॉलिश की शीशी को ज़ोर से हिलाएं नहीं, इससे उसमें बबल्स पैदा हो जाते हैं। बस हथेली में रखकर उसे आगे पीछे थोड़ा हिलाएं।

4.फ्रेंच मैनिक्योर करते हुए नेल पर परफेक्ट फ्रेंच टिप बनाने के लिए रबर बैंड का सहारा लें। उंगली पर रबर बैंड लगाने के बाद फ्रेंच टिप लगाएं, ये सबसे आसान तरीका है।

5.अगर आपकी महंगी और फेवरेट नेल पॉलिश गाढ़ी हो गयी है, या जमने लगी है तो उसमें थिनर की कुछ बूंदे डालिये। ये फिर से नॉर्मल हो जाएगी।

6.नेलपॉलिश लगाने से पहले क्यूटिकल्स पर पेट्रोलियम जैली (वैसलीन) लगा लें, इससे नेलपॉलिश जो नाखून से बाहर निकल जाती है, वो बाद में आसानी से साफ हो जाएगी।

7.फ्रेंच टिप्स का टच अप वाइटआउट से करें, इससे वो जल्दी खराब नहीं होता। ये आपका टाइम और पैसा बचाता है।

 

बदलते मौसम में इस तरह रखे अपने मेकअप का ख्याल

ये Nail art अपनाकर आप भी चले ज़माने के साथ : तस्वीरे

1 रुपये के सिक्के से अब बन जाएंगे आप लखपति

न्यूड होकर सड़क पर घुमी लड़की, देखिये विडियो

 

Related News