घर के मंदिर में रखें ये 4 चीजें, नहीं होगी धन की कमी

सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का खास महत्व है। वास्तु शास्त्र में घर के निर्माण से लेकर घर की वस्तुओं को किस दिशा में रखना चाहिए तक का वर्णन किया गया है। यदि हम वास्तु शास्त्र के बताए गए मार्गदर्शन पर चलते हैं, वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करते हैं तो किसी भी तरह का दोष हमारे जीवन में प्रभाव नहीं डालता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का हर स्थान विशेष माना जाता है और सबसे खास स्थान पूजा घर माना जाता है. 

वास्तु के मुताबिक, घर का मंदिर यदि सही दिशा में बना हुआ है तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, जितना महत्वपूर्ण घर का मंदिर है उतनी ही विशेष मंदिर में रखी वस्तुएं भी होती हैं. ज्योतिषियों के अनुसार, घर के मंदिर में कुछ ऐसी चीजें हमेशा रखनी चाहिए जिससे व्यक्ति के जीवन एवं घर में हमेशा बरकत बनी रहती है. 

गंगाजल:- गंगाजल सबसे पवित्र माना जाता है. घर के मंदिर गंगाजल हमेशा होना चाहिए तथा नित्यरूप से इसका छिड़काव भी होना चाहिए. 

शंख:- घर के मंदिर में शंख अवश्य होना चाहिए और पूजा के बाद शंख हमेशा बजाना चाहिए, इससे शांति मिलेगी. 

तुलसी का पौधा:- कहते हैं कि जिस घर में तुलसी का पौधा पनपता है, उस घर में तरक्की आती है. किन्तु, पूजा घर के मध्य में शालिग्राम का होना बेहद शुभ माना जाता है. 

मोर पंख:- प्रभु श्री कृष्ण को मोर पंख अतिप्रिय है तथा श्रीकृष्ण मोरपंख में हमेशा निवास करते हैं इसलिए पूजा घर में मोरपंख हमेशा होना चाहिए. 

घर की इन 5 जगहों पर भूलकर भी ना रखें तुलसी का पौधा, वरना हो जाएंगे कंगाल

कब है माघ मास में षटतिला एकादशी? जानिए शुभ मुहूर्त

माघ मास की एकादशी से बदलेगी इन राशियों के लोगों की किस्मत, होगा भारी लाभ

Related News