टीन एज में जरूरी है अच्छा माहौल

सबसे कठिन समय होता है टीन एज का, यह समय ऐसा होता है जब बेलेंस की जरूरत होती है, एक कदम डगमगाया तो जीवन की पटरी पर से गाड़ी उतर सकती है. टीन एज में बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए उनकी ख्वाहिशे पूरी करना ही पर्याप्त नहीं होता, बल्कि उन्हें एक अच्छा खुशनुमा माहौल भी देना जरूरी है.

परिवार के खुशनुमा माहौल का असर टीन एज की आने वाली जिंदगी पर पड़ता है. यदि टीन एज तक अच्छा वातावरण मिल जाए तब आगे की जिंदगी जन्नत बन जाती है, या कह सकते है खुशहाल होती है. एक नई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि टीन एज में परिवार का सकारात्मक वातावरण टीन एजर्स को आगे की जिंदगी यानी करियर और शादीशुदा जीवन में अधिक फायदा होता है.

टीन एज में मजबूत नींव होने के कारण व्यक्ति आगे की जिंदगी के संघर्ष को अच्छे से पार कर लेता है. इस रिसर्च में भाग लेने वाले लोगों के आंकड़ों का अध्ययन किया. यदि टीन एज में अच्छा माहौल नहीं मिलता है तब आगे जा कर नकारात्मकता पतन का कारण बन जाती है.

ये भी पढ़े 

लड़कियों को लंबे लड़के पसंद होते है, जानिए कारण

जीत को आपसे कोसों दूर कर देती है ये आदतें

बच्चे का नाखुश होना बना देता है उन्हें भौतिकवादी

 

Related News