कावासाकी की नई बाइक Z250 का पढ़े रिव्यू

दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी नई मोटरसाइकिल Z250 को भारत में हाल ही में लॉन्च किया है। दिल्ली एक्स शोरूम में इसकी कीमत 3.09 लाख रुपए रखी गई है। बता दे कि कंपनी ने इस शानदार बाइक को नए कलर और ग्राफिक्स के साथ उतारा है। आइए जाने इसकी खूबियां,

खासियत- 1.Z250 मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक की क्षमता 17 लीटर रखी गई है। 2.इंजन और पॉवर के मामले में कावासाकी ने इस बाइक को काफी दमदार बनाया है।  3.इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने 249cc का लिक्विड कूल्ड, फोर स्ट्रोक, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है।  4.इस इंजन के साथ यह 32 एचपी का पॉवर और 21 एनएम का टार्क पैदा करती है।  5.ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।  6.इसके फ्रंट में 37mm टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में गैस चार्ज्ड मोनोशॉक दिए गए हैं। 7.स्टॉपिंग पॉवर के मामले में इस बाइक को काफी स्ट्रोंग बनाया गया है।  8.बाइक को रोकने के लिए इसके फ्रंट में 290mm डिस्क और रियर में 220mm डिस्क दी गई है।  9.इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2,010mm, चौड़ाई 750mm, उंचाई 1,025 और व्हीलबेस 1,400mm का है। 10.बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 145mm का है। 

मुकाबला- कावासाकी की नई बाइक Z250  का सीधा मुकाबला केटीएम 200 ड्यूक और होंडा सीबीआर होगा। 

 

 

काइनेटिक ने इंडियन मार्केट में लॉन्च किया एडवांस्ड लीथियम-आयन बैट्री वाला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर

महिंद्रा Mojo Trail कैलेन्डर की घोषणा हुई, जल्द करे रजिस्ट्रेशन

ओला जल्द भारत में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक टैक्सी

टीवीएस मोटर्स ने अपने डीलरों को दिए 57 करोड़ रुपये

 

Related News