अगर सोशल मीडिया छोड़ना चाहते है तो क्या करे

नई दिल्ली : आजकल जिसे देखो वो सोशल मीडिया पर दिनभर अपडेट करते रहते है. सेल्फी तो क्लिक ही इसलिए की जाती है की सोशल मीडिया पर अपलोड की जा सके वही एक शोध से पता चला था की सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर अपनी उम्र बढ़ाई जा सकती है. वही अब एक नए शोध में अलग ही बात सामने आयी है जिसमे कहा जा रहा ही कई लोग सोशल मीडिया छोड़ना चाहते है.

एक साइबर सुरक्षा कैस्परस्काई लैब की ओर से किए गए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है की करीब 78 प्रतिशत यूजर्स का कहना है कि वे सोशल नेटवर्किंग को छोड़ना चाहते हैं. दरअसल उनका मानना है कि यह समय की बर्बादी है.

शोध में कहा गया है कि लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया को इसलिए यूज करते हैं क्योंकि उन्हें अपनी डिजिटल यादें खो जाने का और दोस्तों के साथ संपर्क टूट जाने का डर रहता है. इसलिए एक FFForget नाम की एक एप्प है, जो सोशल मीडिया से लोगों की यादों का बैक-अप इंक्रिप्ट करके सुरक्षित रखती है. उम्मीद की जा रही है कि यह एप्प लोगों को आजादी देगा कि वे बिना कुछ खोने के डर से सोशल मीडिया नेटवर्क का इस्तेमाल छोड़ सकें.

पासवर्ड सिक्योर्ड आईफोन को करिये हैक

क्यों नहीं है ये फीचर व्हाट्सएप्प में

Related News