करवाचौथ पर भूलकर भी न करें यह काम, वरना सब हो जाएगा बर्बाद

आप सभी जानते ही होंगे कि कल यानी 27 अक्टूबर को करवाचौथ है ऐसे में इस दिन हर भारतीय शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी के लिए करवाचौथ का व्रत रखने वाली हैं. कहा जा रहा है इस बार के व्रत में बहुत सारी चीजें खास है और जिसे विधिपूर्वक हर पत्नी को करना चाहिए. वहीं इसी दिन संकष्टी गणेश चतुर्थी होने से ये पर्व और भी शुभ माना जा रहा है. ऐसे में करवाचौथ के व्रत में कुछ नियम बताए गए हैं और उन्ही नियमों के अधीन सुहागिन महिलाओं को ये व्रत रखना चाहिए वरना इसका उल्टा प्रभाव उनके जीवन पर पड़ता है. आइए जानते हैं कि करवाचौथ के व्रत के दौरान क्या-क्या नहीं करना चाहिए.

1. व्रत के दौरान काले कपड़े भी नहीं पहने और ना ही इस रंग के कपड़े का उपयोग करें और ना ही एकदम सफेद साड़ी पहने.  2. ध्यान रहे कि व्रत के दौरान कैंची का उपयोग नहीं करें. व्रत रखने वाली महिलाएं कैंची ना उठाएं.  3. ध्यान रखे कि व्रत के दौरान सिलाई-कढ़ाई भी नहीं करें. 4. ध्यान रहे कि इस दिन समय बिताने के लिए ताश के पत्ते बिल्कुल नहीं खेले और जुआ तो बिल्कुल निषेध है. किसी की भी निंदा करने से बचें और किसी की चुगली या बुराई नहीं करें. 5. ध्यान रहे इस व्रत के दौरान दूध, दही, चावल या उजला वस्त्र जैसी चीजों का दान बिल्कुल नहीं करें. 6. ध्यान रखे व्रत के दौरान अपने घर के किसी भी बड़े का अनादर नहीं करें. 7. ध्यान रखे पति के अलावा किसी की भी चिंता करने से बचें क्योंकि इस दिन पति ही सबकुछ माना जाता है. 8. ध्यान रहे सुहाग की किसी भी चीजों को कूड़े में नहीं फेकें और ना ही उन्हें झाड़ू लगाने में प्रवाहित करें. 9. ध्यान रखे श्रृंगार करते समय जो भी चूड़ियां टूट जाये उनको बहते जल में प्रवाहित कर दें.  10. ध्यान रहे इस दिन धुम्रपान करने से बचें, किसी भी प्रकार का नशा या फिर मांस-मच्छी खाने से बचें.

पराई स्त्री से दूर रखने और खूब सारा प्यार पाने के लिए करवाचौथ पर जरूर करें यह काम

करवाचौथ पर सौभाग्य प्राप्ति के लिए कर लें यह उपाय

करवाचौथ पर गलती से भी न पहने इस रंग की साड़ी वरना...

इन सोलह श्रृंगार के बिना अधूरा माना जाता है करवा चौथ

Related News