करवाचौथ पर पति-पत्नी एक दूजे को भेज सकते हैं यह प्यारभरी शायरियां

आप सभी को बता दें कि करवा चौथ के दिन सौभाग्यशाली महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और साथ ही इस दिन महिलाएं सज संवरकर चंद्रमा की पूजा करती हैं. आप सभी जानते ही होंगे कि इस साल करवा चौथ 27 अक्टूबर यानी कल मनाया जाने वाला है. कहते हैं हर त्योहार की तरह करवा चौथ का भी अपना एक विशेष महत्व है और यह पति-पत्नी के लिए बहुत ख़ास होता है. ऐसे में पति और पत्नी के प्रेम पर आधारित करवा चौथ का पर्व बहुत ही पावन पर्व है और इस पवन मौके पर पति-पत्नी एक दूसरे प्यार भरी शायरी भी भेजते हैं जो उनके प्यार को और मजबूत बनाता है तो आइए आज हम बताते हैं कुछ शायरी. 

1-इन हवाओं के साथ ये फरमान भेजा है सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको ये हमने आपको पैगाम भेजा है2-करवा चौथ आया है खुशियां हजार लाया है हर सुहागन ने चांद से थोडा सा रूप चुराया है

3-जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना तुम और मैं कभी रूठे ना हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे हर पल की मिलकर खुशियां मनाएंगे4-करवा चौथ का प्यारा है ये त्यौहार जो लाये अपने साथ खुशियां हजार दुआ है ये हमारी मनाये ये त्यौहार हर बार और सलामत रहे आप और आपका पूरा परिवार

5-चांद की रोशनी ये पैगाम है लाई आपके लिए मन में खुशिया है छाई सबसे पहले आपको हमारे तरफ से  करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

पराई स्त्री से दूर रखने और खूब सारा प्यार पाने के लिए करवाचौथ पर जरूर करें यह काम

करवाचौथ के लिए महिलाओं को आकर्षित कर रही मेहँदी की ये डिज़ाइन

करवाचौथ पर गलती से भी न पहने इस रंग की साड़ी वरना...

सुख और सौभाग्य के लिए करवाचौथ पर करें इन मंत्रों का जाप

Related News