17 अक्टूबर को है करवा चौथ, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है जो इस बार शनिवार यानी 17 अक्टूबर 2019 को मनाया जाने वाला है. ऐसे में आप जानते ही होंगे कि इस व्रत को सुहागिन महिलाएं निर्जला रखती हैं और इसी के साथ इस व्रत को आजकल कुँवारी कन्याएं भी रखती हैं. वहीं इस दिन रात को चांद देखने के बाद ही कुछ खाया जाता है और इसी के साथ इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सलामती के लिए व्रत रखती हैं, और कुंवारी लड़कियां भी अच्छे वर के लिए इस दिन व्रत रखती हैं. ऐसे में आजकल महानगरों में कई पुरूष भी अपनी पत्नियों के साथ करवा चौथ का व्रत रखते हैं और वह अपनी पत्नी की लम्बी उम्र की कामना करते हैं.

ऐसे में इस व्रत में महिलाएं सुबह सवेरे उठकर सरगी खाती हैं जो उन्हें उनकी सास देती है. वहीं इस व्रत में सरगी की थाली में फल, ड्राई फ्रूट्स, मट्ठी, फैनी, साडी़ और ज्वैलरी होती है और सूर्योदय से पहले इसे खाने के बाद पूरे दिन कुछ खाया नहीं जाता है. ऐसे में इस दिन महिलाएं रात को चांद देखकर उसे अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं और पूरे देश में इस त्यौहार को बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता हैं. इसी के साथ उत्तर भारत खासकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश आदि में तो इस दिन अलग ही नजारा होता है. तो आइए जानते हैं इस बार के करवा चौथ पूजा मुहूर्त.

करवा चौथ पूजा मुहूर्त:

सायंकाल 5:46 से रात 7:02 बजे तक

अर्घ्य 8 बजे के बाद

करवा चौथ चंद्रोदय का समय:

सायंकाल 8:16 के बाद

नवरात्रि में कर सकते हैं सभी शुभ काम लेकिन भूल से भी न करें शादी

इस करवा चौथ पर पहने अपनी राशि के अनुसार साड़ी या लहंगा, मिलेगा अखण्ड सौभाग्य

बनाने चाहते है करवाचौथ की ख़ास तो ये लुक देगा आपका साथ

 

Related News