संगीत सुनते हुए बड़े हों मेरे बच्चे, करण

फिल्ममेकर करण जोहर के जुड़वाँ बच्चो ने जैसे ही जन्म लिया तब से ही वे लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए है. सरोगेसी के जरिये हुए इन बच्चो को जन्म के बाद से ही आईसीयु में रखा गया था जिसका कारण था वे प्री-मेच्योर ही पैदा हुए थे. करण जोहर ने अपने फेन्स से कुछ दिनों पहले ही ये वादा किया था कि वे जल्द ही अपने दोनों बच्चो कि तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे.

तथा ये काम अब वे अपने बच्चो को घर लाने के बाद कर सकते है. कुछ समय पहले ही करण ने अपने बच्चो को घर लेकर आये है. अब सुनने में आया है की सरोगेसी के जरिए दो जुड़वां बच्चों के पिता बनें फिल्मकार करण जौहर चाहते हैं कि उनके बच्चें हिंदी फिल्म संगीत सुनें, जिसे सुनकर वह बड़े हुए थे.

करण ने उस्ताद अमजद अली खान की किताब ‘मास्टर ऑन मास्टर्स’ के अनावरण के मौके पर कहा, “मैं हिंदी फिल्म संगीत सुनते हुए बड़ा हुआ हूं, मैंने लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, आशा भोंसले सहित विभिन्न लोगों के संगीत को सुना. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चों के कमरे में हमेशा मेरा पसंदीदा संगीत बजता रहे, ताकि मेरे बच्चों उसे सुनें.”

करण के बच्चो के लिए शाहरुख़ की पत्नी गौरी ने किया कुछ स्पेशल...देखे Pics

बिपाशा-करण अब कंडोम बेचने को मजबूर....

 

Related News