कपिल मिश्रा ने कहा, अरविन्द केजरीवाल का झूठ 5 मिनट में पकड़ लेता हू

नई दिल्ली. कपिल मिश्रा ने दोबारा आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है. गुरुवार को बीजेपी इनसाइडर नाम के ट्विटर हैंडल से कपिल मिश्रा की एक फोटो शेयर की गई थी, इस फोटो में कपिल मिश्रा, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और पत्रकार विप्लव अवस्थी के साथ दिख रहे है.

ट्वीट में ये बात भी कही जा रही है कि यह उस कार्यक्रम की फोटो है जहां पर केजरीवाल के खिलाफ साजिश की बुनियाद रखी गई. विप्लव अवस्थी वह व्यक्ति है जिसने केजरीवाल के साढ़ू के खिलाफ फर्जी शिकायत की थी. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद जवाबी रूप में कपिल मिश्रा ने कुछ और फोटो शेयर की जिसमे मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास सहित आम आदमी पार्टी के दूसरे नेता दिखाई दे रहे है.

कपिल मिश्रा ने कहा कि मुझे बदनाम करने कि कोशिश की जा रही है. कुमार विश्वास के पिताजी के जन्मदिन पर यह पार्टी रखी गई थी. यदि साजिश रची गई है तो मुख्य साजिशकर्ता तो केजरीवाल ही होंगे. यह तस्वीर लगभग सवा साल पुरानी है. वह जो भी झूठ बोलते है, मै 5 मिनट में पकड़ लेता हू.

ये भी पढ़े 

EVM को लेकर चुनाव आयोग ने विपक्षो को दिया चैलेंज, कहा- साबित करके दिखाए गड़बड़ी

'AAP' के मंत्रियों की विदेश यात्राओं का खुलासा, इन्होने की सबसे ज्यादा यात्रा

AAP के घोटाले की खुली पोल, केजरीवाल के साढ़ू की अयोग्यता सामने आई

 

Related News