डिलीवरी की तस्वीर शेयर कर कल्कि ने कहा अपनी दाई को शुक्रिया

बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि केकलां माँ बन चुकीं हैं और उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया हैं। कल्कि ने अपनी बेटी का नाम Sappho रखा हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने अपने बेटी के जन्म के समय दाई की मदद ली और अब सोशल मीडिया पर अपनी दाई का शुक्रिया अदा करते हुए भावुक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने अपनी दाई के बारे में लिखा- 'दाई, मैं शब्दों में नहीं बता सकती कि बच्चे को जन्म देना कैसा होता है और ना ही इस शब्द के बारे में कुछ कह सकती हूं। यह एक शब्द प्राचीन ग्रीक शब्द है, जिसका मतलब एक सहायक महिला है। जो अब प्रेग्नेंसी, लेबर और जन्म के समय एक महिला दूसरी महिला का सपोर्ट सिस्टम बन चुकी है। मुझे एक दाई के काम के बारे में तब तक नहीं पता चला था जब तक मैं खुद प्रेग्नेंट नहीं हुई थी।'

 

इसी के साथ आगे उन्होंने लिखा, 'आप चाहे जितना भी पढ़ें, तैयारी करें या फिर डॉक्टर से पूछें, बच्चों को जन्म देते वक्त सामने आने वाली दिक्कतों को सिर्फ खुद अनुभव करके की जाना जा सकता है। एक दाई आपको मसाज करती है, ब्रीदिंग टेक्निक बताती है और अच्छे लेबर के लिए व्यायाम भी बताती है। इसके अलावा वह आपको अस्पताल के लिए बर्थ प्लान, आपके बच्चे के साथ आपकी पहली बॉन्डिंग, ब्रेस्ट फीडिंग और कई जरूरी बातें बताती है। यह बातें जाकर आपको लगेगा कि आप पहली क्लास में वापस आ गए हैं।'

वहीं कल्कि केकलां ने आगे लिखा, 'आप चाहे जितना भी पढ़ें, तैयारी करें या फिर डॉक्टर से पूछें, बच्चों को जन्म देते वक्त सामने आने वाली दिक्कतों को सिर्फ खुद अनुभव करके की जाना जा सकता है। एक दाई आपको मसाज करती है, ब्रीदिंग टेक्निक बताती है और अच्छे लेबर के लिए व्यायाम भी बताती है। इसके अलावा वह आपको अस्पताल के लिए बर्थ प्लान, आपके बच्चे के साथ आपकी पहली बॉन्डिंग, ब्रेस्ट फीडिंग और कई जरूरी बातें बताती है। यह बातें जाकर आपको लगेगा कि आप पहली क्लास में वापस आ गए हैं।' आप सभी को बता दें कि इंटरनेट पर हैं कि Sappho एक महिला थीं जिसका जन्म 7वीं शताब्दी में लेसबोस द्वीप के एक समपन्न परिवार में हुआ था। वह जब बड़ी हुईं तो एक प्रतिभाशाली कवि बनीं। लेसबोस में पैदा होने के कारण उन्हें पहली लेस्बियन कवि भी कहा गया और उन्होंने कविता की एक विधा की रचना कि जिसे Sapphic कहा जाता हैं।

'जिंदगी इनशॉर्ट' लेकर आ रही है गुनीत मोंगा, फ्लिपकार्ट वीडियो पर होगी स्ट्रीम

मधुबाला से लेकर श्रीदेवी तक इन अभिनेत्रियों ने सिनेमा को दिलाई एक नयी पहचान

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स पर कार्तिक आर्यन का सपना होगा पूरा, इन सितारों के गानों पर करेंगे परफॉर्म

Related News