काजोल से जानें उनके ब्यूटी सीक्रेट, ऐसे रखती हैं फ्लॉलेस स्किन

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक काजोल आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. पर्दे पर हमेशा अट्रैक्टिव दिखने वाली काजोल की स्किन रियल लाइफ में भी हमेशा खिली-खिली नजर आती है. लेकिन रियल लाइफ में भी वो अपनी स्किन का खास ख्याल रखती हैं. उनकी ही कुछ टिप्स हम आपको बताने जा रहे हैं. अगर आपको भी काजोल जैसी फ्लॉलेस स्किन पाना है, तो फॉलो करें उनके ब्यूटी सीक्रेट्स. जानते हैं उनके कुछ टिप्स.    यंग ऐज से रखें स्किन का ख्याल उम्र बढ़ने पर स्किन से जुड़ी परेशानियां आती हैं तो उन्हें ठीक होने में काफी समय लगता है, क्योंकि एक उम्र के बाद न्यू सेल्स बनना बंद हो जाते हैं. बेहतर यही है कि यंग ऐज से ही स्किन का ख्याल रखा जाए. 

स्किन को रखें साफ स्किन का साफ रखना बेहद जरूरी है, इसके लिए सीटीएम मेथड बेस्ट है. इस मेथड का मतलब है क्लेन्जिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग. इससे चेहरा न सिर्फ क्लीन रहेगा बल्कि कई तरह की समस्याएं भी स्किन से दूर रहेंगीं. 

मेकअप हटाना न भूलें काजोल कभी भी मेकअप हटाना नहीं भूलतीं. वह इवेंट से वापस आने और रात को सोने से पहले मेकअप जरूर हटाती हैं. ऐसा नहीं करना स्किन को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है.

बॉडी हाइड्रेशन बॉडी को टॉक्सिन फ्री करने और चेहरे के ग्लो को बरकरार रखने के लिए दिन में कम से कम 8 ग्लास पानी जरूर पिएं. काजोल भी वॉटर इनटेक का खास ख्याल रखती हैं.

स्किन की हर परेशानी को दूर करता है अंडा

अब घर पर आसानी से कर सकते हैं फ्रूट फेशियल

मार्केट में आ गया है चूडा कवर, इस कारण कर रहा ट्रेंड

Related News