मोस्टवांटेड गैंगस्टर का कैथल पुलिस ने किया एनकाउंटर

कैथल. करनाल-कैथल पुलिस ने शनिवार दोपहर को मोस्टवांटेड सुरेंद्र ग्योंग को एनकाउंटर कर मार गिराया. वह सरदार का वेश बदलकर भाग रहा था. सुरेंद्र के खिलाफ 4 राज्यों में हत्या लूट, अपहरण और फिरौती जैसे मामले दर्ज हैं. वह मकान की मरम्मत कराने के लिए 23 मई 2016 को झज्जर जेल से पैरोल पर आया था जिसके बाद 21 जून 2016 को सरेंडर करना था, किन्तु वह नहीं पहुंचा.

कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी और उसे 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. सुरेंद्र के गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि सुरेंद्र के पिता की 12 एकड़ जमीन थी. वह वर्ष 1994 में एक दिन वापस लौटते हुए बस रोकने को लेकर ड्राइवर कंडक्टर से झगड़ा होने के बाद मारपीट का केस दर्ज हुआ जिसके बाद वह छोटा मोटा अपराध करना शुरू कर दिया.

1999 में एक बैंक में एक व्यक्ति से एक लाख रुपए छीन लिए. इसके बाद पत्रकार परमानंद गोयल की हत्या कर दी. वह उस दौरान कृष्ण पहलवान के लिए काम करता था, पैसो को लेकर अनबन होने पर उसने पहलवान की भी हत्या कर दी थी. बता दे कि सुरेंद्र के बड़े भाई जोगेन्द्र धोखाधड़ी के एक मामले में लुधियाना जेल में बंद है.

ये भी पढ़े 

गैंगरेप से बचने के लिए खिड़की से कूदकर दी जान

मां ने ही करवाया अपनी नाबालिग लड़की का गैंगरेप

नकली नोटों का हुआ खुलासा, 70 लाख की नगदी हुई बरामद

 

Related News