जुरासिक वर्ल्ड : डायनासोर और इंसानों की जंग इस बार आपको निराश नहीं करेगी

फिल्म का नाम

जुरासिक वर्ल्ड- फॉलेन किंगडम'

डायरेक्टर

जेए बायोना

स्टार कास्ट

ब्राइस डलास हावर्ड , क्रिस प्रैट,जेफ गोल्डबम, बी डी वांग, टाबी जोंस, जेम्स क्रामवेल

अवधि

2 घंटा 8 मिनट

सर्टिफिकेट

U/A

कहानी

जुरासिक वर्ल्ड नाम सुनते ही जहाँ में डायनासोर की तस्वीरें आ जाती है. पिछले पार्ट में जुरासिक वर्ल्ड में तो कुछ डायनासोर अकेले रह गए थे. इस बार फिल्म में उसके कुछ साल बाद की कहानी दिखाई जाती है. जुरासिक वर्ल्ड में सभी डायनासोर मौजूद रहते है. लेकिन जहां पर ये सभी रहते है उसके बगल में एक एक्टिवेट ज्वालामुखी रहता है और उसकी वजह से सभी डायनासोर की जान पर खतरे का साया मंडरा रहा होता है. अमेरिकी सरकार भी इन डायनासोर को बचाने के लिए कोई निर्णय नहीं ले पाती है. फिर ओवन (क्रिस प्रैट ) और क्लेयर( ब्राइस डलास होवार्ड) फिर से उस द्वीप पर डायनासोर को बचाने के लिए निकल जाते है. उन्हें बचाने के लिए एक आदमी इस मिशन का सारा खर्चा उठाता है लेकिन उस आदमी की मंशा तो कुछ और ही होती है. इस दौरान फिल्म में कई ट्विस्ट आते है जो फिल्म की कहानी को और दिलचस्प बनाते है. अब क्या ओवन (क्रिस प्रैट ) और क्लेयर( ब्राइस डलास होवार्ड) डायनासोर को बचा पाते है ये जानने के लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी.

जुरासिक वर्ल्ड की कहानी आपको शुरू से ही बांधकर रखेगी. फिल्म में ज्वालामुखी और डायनासोर को बहुत ही अच्छे से दिखाया गया है. फिल्म के सभी सीन किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं लग रहे. बैकग्राउंड म्यूजिक भी सीन के हिसाब से कमाल का दिया गया है.

दीपिका पादुकोण की कॉपी है हॉलीवुड की ये मॉडल, हॉटनेस में सबसे आगे

दिया के इस सलवार-सूट वाले देसी लुक को आपने देखा क्या?

फिर एक हुए गिगी और जायन मलिक, इंस्टाग्राम स्टोरी सब बता रही है

 

Related News