900 चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली

1. हिंदी का पीरियड था.. मास्टर ने पूछा: कविता और निबंध मैं क्या अंतर है स्टूडेंट: प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है मास्टर के आंख मैं आंसू आ गए, गला भर आया, उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया.

 

2. शिक्षक छात्र से : इस वाक्य में खाली स्थान भरो 900 चूहे खाकर बिल्ली ……… चली. छात्र : 900 चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे  चली. . शिक्षक : नालायक मजाक करता है ? निकल जा मेरी क्लास से. छात्र : सर, ये तो मैने आपका दिल रखने के लिए कह दिया था , वरना 900 चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी नहीं चल सकता .

 

3. आज class में teacher ने बच्चों से पूछा दहेज़ किसे कहते हैं ? जवाब सुनने को मिला … जब कोई लड़का किसी लड़की को जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो जाता हो तो इसके बदले . . उसे दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दहेज़ कहते हैं.

 

4. लेडी टीचर : अगर दुनिया में लड़की नहीं हो तो क्या होगा? स्टूडेंट : कॉलेज़ वीरान गलिया सुनसान दुनियां परेशान तन्हा इंसान ना जानू ना जान हर तरफ जय सिया राम.

हज़रत मोहम्मद पैगंबर की वंशज है ब्रिटेन की रानी..

14 साल की उम्र में इस देश में मिल जाता है लाइसेंस

इस देश में ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए करना पड़ता है यह काम

Related News