पंकज उदास जी को समर्पित उदासी शायरियां

तपिश से बच कर घटाओं में बैठ जाते हैं,  गए हुए की सदाओं में बैठ जाते हैं,  हम अपनी उदासी से जब भी घबराये,  तेरे ख़याल की छाँव में बैठ जाते हैं।

 

ऐ नए साल बता कि तुझमें नया क्या है,  हर तरफ खल्क ने क्यूँ शोर मचा रखा है। 

तू नया है तो दिखा, सुबह नई शाम नई,  वर्ना इन आँखों ने देखे हैं ऐसे साल कई।

 

मौजूद थी उदासी अभी पिछली रात की,  बहला था दिल जरा कि फिर रात हो गयी।

 

बताओ है कि नहीं मेरे ख्वाब झूठे,  कि जब भी देखा तुझे अपने साथ देखा।

 

मत फेंक पानी में पत्थर,  उसे भी कोई पीता होगा,  मत रह यूँ उदास जिन्दगी में,  तुम्हें देखकर कोई जीता होगा।

 

इतनी बेचैनी से तुमको किसकी तलाश है,  वो कौन है जो तेरी आंखों की प्यास है, 

जबसे मिला हूं तुमसे यही सोचता हूं मैं,  क्यों मेरे दिल को हो रहा तेरा एहसास है, 

 

जो हो सके तो चले आओ आज मेरी तरफ़,  मिले भी देर हो गई और जी भी उदास है ।

 

जो हो सके तो चले आओ आज मेरी तरफ़,  मिले भी देर हो गई और जी भी उदास है ।

ट्रेन के अंदर खुलेआम सम्बन्ध बनाने लगे कपल, लोगों ने वीडियो बनाकर कर दिया शेयर

बेटे के फेल होने पर बाप ने मनाया जश्न

हॉट वेदर में कैसे रहा जाए कूल, कोई इन जानवरो से पूछे

Related News