यहाँ कंटेंट राइटर और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए निकली नौकरियां, ये लोग करें आवेदन

इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल एजुकेशन एंड एम्प्लॉयमेंट डेवलपमेंट (आईडीईईडी) राजस्थान ने कंटेंट राइटर और ऑफिस असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई से आरम्भ कर दी है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए कैंडिडेट्स का 12वीं पास होना जरूरी है.

महत्वपूर्ण तिथियां:- आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 19 जुलाई 2023 आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 28 अगस्त 2023

पदों का विवरण:- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 548 पद भरे जाएंगे. इनमें से 462 पद कंटेंट राइटर के हैं तथा 86 पद ऑफिस असिस्टेंट के हैं. 

आयु सीमा:- आयु सीमा की बात करें तो इन वैकेंसी के लिए 18 से 35 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षिक योग्यता:- कंटेंट राइटर वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी डिसिप्लिन में 10+2 फॉर्मेट से बारहवीं पास की हो. साथ ही उनके पास किसी सरकारी संस्थान द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर डिप्लोमा भी होना चाहिए. ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है. साथ ही कंप्यूटर में डिप्लोमा भी होना चाहिए.

वेतनमान:- कंटेंट राइटर 16000 ऑफिस असिस्टेंट 20000

आवेदन शुल्क:- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस 800 रुपये एससी, एसटी, दिव्यांग- 300 रुपये

ऐसे करें आवेदन:-  आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं यानी recruitment.rajasthan.gov.in के यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – “IDEED SUB STAFF RECRUITMENT 2023 (DRC/1/2023) (INDEED)”. ऐसा करने पर जो पेज खुले इस पर रजिस्टर करें और एप्लीकेशन भरना शुरू करें. इसके बाद लॉगिन करें और जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हो, उसके लिए आवेदन करें.

ITBP में 10वीं पास के लिए निकली नौकरियां, फटाफट कर लें आवेदन

लक्ष्मी नारायण योग इन 3 राशियों के लिए है लाभकारी, 25 जुलाई से होंगा शुरु

एक बेहतर भविष्य के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स

Related News