ग्रेजुएट और 10वीं पास के लिए यहाँ निकली कई पदों पर नौकरियां

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफें फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), गांधीनगर ने ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर नौकरियां निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. निफ्ट ग्रुप सी भर्ती 2022 के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक 31 जुलाई है. इस भर्ती का नोटिफिकेशन उम्मीदवार निफ्ट के पोर्टल nift.ac.in पर चेक कर सकते हैं. निफ्ट, गांधीनगर में ग्रुप सी कैटेगरी के अंतर्गत असिस्टेंट अकाउंटेंट्स, असिस्टेंट एडमिन, मशीन मैकेनिक, स्टेनो ग्रेड III, नर्स, जूनियर असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती होगी. इन पदों पर कुल 23 वैकेंसी है.

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:- असिस्टेंट अकाउंटेंट- कॉमर्स में बैचलर डिग्री और फाइनेंस एवं अकाउंट्स मामलों का दो वर्षों का एक्सपीरियंस. असिस्टेंट (एडमिन)- ग्रेजुएट होना चाहिए. एडमिनिस्ट्रेशन का कम से कम दो वर्षों का एक्सपीरियंस होना चाहिए. इंग्लिश/हिंदी टाइपिंग स्पीड कम से कम 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. मशीन मैकेनिक- 10वीं के बाद तीन वर्षों का डिप्लोमा एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ट्रेनिंग. स्टेनो ग्रेड III- ग्रेजुएट होना चाहिए. शॉर्टहैंड स्पीड कम से कम 80 शब्द प्रति मिनट तथा 40 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड. साथ ही दो वर्षों का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए. नर्स- नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स. लाइब्रेरी असिस्टेंट- ग्रेजुएशन एवं लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा या लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री. साथ ही कम से कम एक साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए. लैब असिस्टेंट- 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही दो वर्षों का फुल टाइम डिप्लोमा. साथ ही चार वर्षों का एक्सपीरियंस.

चयन प्रक्रिया:- निफ्ट में ग्रुप सी पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी.

यहां क्लिक करके नोटिस देखें 

ईडी ने बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ तमिलनाडु में इस पद पर जारी हुए आवेदन

NEIGRIHMS शिलांग में इन पदों पर निकाली गई बंपर भर्तियां

Related News