पीएम मोदी के मिलकर बोले हेमंत सोरेन, कहा- राज्य की समस्याओं के बारे में बाद में बात करूँगा

धनबाद: झारखंड के नवनिर्वाचित सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की है. सीएम बनने के बाद  पीएम मोदी के साथ यह हेमंत सोरेन की पहली मुलाकात थी. पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रदेश की समस्याओं को लेकर एक बार और मुलाकात करूंगा. 

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आश्वासन दिया है कि आदिवासियों के हितों की रक्षा होगी. मुख्यमंत्री बनने के कुछ दिन बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका सीट से त्यागपत्र दे दिया था. विधानसभा चुनाव में उन्होंने दुमका और बरहेट सीट से चुनाव में जीत दर्ज की थी. सोमवार को हेमंत सोरेन ने बरहेट सीट से बतौर MLA शपथ ग्रहण की और दुमका सीट को छोड़ दी. 

बताया जा रहा है कि दुमका विधानसभा सीट से हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन चुनाव लड़ सकती हैं. आपको बता दें कि गत माह हेमंत सोरेन ने रांची में झारखंड के 11वें सीएम के रूप में शपथ ग्रहण की थी. राज्य की गवर्नर द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. आपको बता दें कि हेमंत सोरेन दूसरी दफा राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हुए हैं.

शिवराज सिंह का रेप के आरोपियों के पक्ष में खड़ा होना शर्मनाक- कांग्रेस

यूक्रेन का बड़ा बयान, कहा- सच नहीं बोल रहा ईरान...

खाली हो रहा सरकारी खज़ाना, RBI से 45 हज़ार करोड़ मांगेगी केंद्र सरकार !

Related News