जदयू की युवा संकल्प रैली

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. नीतीश कुमार ने मंगलवार को जदयू की युवा संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज की राजनीति में जुबानी जंग तेज हो गई है.

नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कुछ नहीं करना है, बस हर दिन किसी मुद्दे पर ट्वीट कर देना है. इसके साथ ही नितीश कुमार ने कहा कि विपक्ष मेरे बारे में क्या कह रहा है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. नीतीश कुमार ने राहुल और तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि आज का जो युवा राजनीति में आ रहा है वो अपने  पारिवारिक बैकग्राउंड के दम पर आ रहा है.ऐसे में इसने जब कोई पद मिलता है तो ये पैसा जमा करने में लग जाते है. नितीश कुमार के इस बयान को बिहार उपचुनाव के परिणामों के बाद तेजस्वी यादव के बयान के जवाब में देखा जा रहा है.

जदयू की युवा संकल्प रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि  किसी के बारे में अनाप-शनाप बोलना मेरा काम नहीं है, और मैंने अभी तक ऐसा नहीं बोला है. इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है कि गरीबों के खिलाफ काम किया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है. 

NDA की राह में है शरद यादव नाम का रोड़ा भी

शरद यादव की नई पार्टी और मौजूदा चुनौती

नितीश कुमार के आवास पर हुई बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले

 

Related News