मोदी सरकार पर दबाव डालकर 370 और 35 A बहाल कराएंगे बिडेन, J&K यूथ कांग्रेस नेता का बयान

श्रीनगर:  अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत पर जम्मू कश्मीर यूथ कांग्रेस के नेता का एक ऐसा बयान सामने आया है, जिस पर विवाद पैदा होने के पूरे आसार हैं। दरअसल जम्मू कश्मीर यूथ कांग्रेस के नेता जहांजेब सिरवाल ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि ‘जो बाइडेन मोदी सरकार पर दबाव बनाकर जम्मू कश्मीर में धारा 370 और अनुच्छेद 35ए को फिर से बहाल कराएंगे।’

जहांजेब सिरवाल ने आगे कहा कि ‘अमेरिका में जो बाइडेन और कमला हैरिस की जीत लोकतंत्र की जीत है। जहां तक भारत की बात है तो इससे जम्मू कश्मीर की सियासत में कुछ सकारात्मक असर पड़ेगा। विश्वभर में जिस तरह से इस्लामोफोबिया का खौफ फैलाया जा रहा है, उसमें कुछ कमी आएगी। जहांजेब सिरवाल ने कहा कि जो बाइडेन के पहले के बयानों को देखें तो ऐसा लगता है कि जो बाइडेन भारत की सरकार पर दबाव डालेंगे और धारा 370 और अनुच्छेद 35ए को हटाने का फैसला वापस लिया जाएगा।’

आपको बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार दौरान जो बाइडेन ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 के प्रावधान हटाने के फैसले की आलोचना की थी। इसके साथ ही बाइडेन ने राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर भी भारत सरकार के रुख पर नाराजगी जाहिर की थी।

एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स अधिकारों के मुद्दे के माध्यम से जुटाएं इतने करोड़

सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर हुआ इजाफा, जानिए ताजा भाव

जानें क्या है आज सेंसेक्स की स्थिति

 

Related News