जगुआर की अब तक की सबसे तेज़, एफ-पेस जगुआर F-पेस SVR

नई दिल्ली: न्यूयॉर्क ऑटो शो 2018 दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो शो है जो फ़िलहाल अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में चल रहा है जहां दुनिया भर की बड़ी ऑटो कंपनियां अपने टॉप मॉडल्स को लेकर उतरी है. शो में जगुआर लैंड रोवर ने अपनी अबतक की सबसे तेज़ एफ-पेस जगुआर F-पेस SVR को पेश किया है. साधारण एफ-पेस के मुकाबले SVR 44 प्रतिशत ज़्यादा पावरफुल है इस कार को जगुआर लैंड रोवर की स्पेशल व्हीकल ऑपरेशन्स ने बनाया है. खूबियां और भी है- 

-पावरफुल इंजन: जगुआर नई एफ-पेस में लैंड रोवर ने 5.0-लीटर का V8 सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया है जो 542 bhp की पावर और 680 Nm पीक टॉर्क देता है -जगुआर के ये तेज़ रफ्तार SUV महज़ 4.3 सेकंड में ही 0-100 kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है, वहीं कार की टॉप स्पीड 283kmph है  -कंपनी ने इसके कैबिन में भी कई नये फीचर्स को शामिल किया है, इसकी सीट्स स्पोर्टी है - इसमें इलैक्ट्रॉनिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग और डायनामिक ड्राइविंग मोड जैसी तकनीकों से लैस किया है -इसमें एडवांस्ड टच प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जोकि 10 इंच के टचस्क्रीन और 12.3 इंच के एचडी इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर से लैस है -न्यू यॉर्क ऑटो शो 2018 में BMW ने अपनी पहली मिनी इलेक्ट्रिक को पेश किया -कंपनी इस फुली इलेक्ट्रिक मॉडल को मिनी 3 डोर के आधार पर बना रही है  -इसके पावर स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है -कंपनी ने इस क्लासिक मिनी इलेक्ट्रिक को रेड पेंट स्कीम की फिनिशिंग के साथ रेसिंग स्ट्रिप्स और फ्रंट में सहायक लाइट्स दी गई हैं -यही बैज व्हील हब में भी लगाया गया है, कंपनी इसे बाजार में 2019 तक उतारेगी 

इस कार को मिला वर्ल्ड कार आॅफ द ईयर 2018 का खिताब

जानिए विश्व की टॉप 10 कार ब्रांड कंपनी

हौंडा ने लांच किया सीबी हॉर्नेट का नया वर्जन

 

Related News