इसरो का बड़ा मिशन, 27 नवंबर को महज 27 मिनिट में लांच करेगा 14 सैटेलाइट

विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा लॉन्च पैड से 27 नवंबर की सुबह 9.28 बजे भारत के पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) रॉकेट से 14 उपग्रहों को महज 27 मिनट में अंतरिक्ष में लांच कर दिया जाएगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने PSLV-XL वेरिएंट के साथ 14 उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित करेगा. इसमें मुख्यत: भारत का 1,625 किलो का काटरेसैट -3 उपग्रह शामिल होगा, वहीं अमेरिका के 13 नैनो उपग्रह भी इसमें पहुंचाए जाएंगे.

अमेरिका इस संयुक्त सवारी के लिए ISRO की नई वाणिज्यिक शाखा- न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड को भुगतान करेगा. पांच वर्षों तक कार्य करने वाले काटरेसैट-3 उपग्रह को PSLV रॉकेट सबसे पहले केवल 17 मिनट में कक्षा में स्थापित करेगा. इसरो के मुताबिक, काटरेसैट-3 एक तीसरी पीढ़ी का उन्नत उपग्रह है. यह हाई रिजोल्यूशन इमेजिंग का सामर्थ्य रखता है.

उपग्रह शहरी नियोजन, ग्रामीण संसाधन और बुनियादी ढांचे के विकास, तटीय भूमि के इस्तेमाल और अन्य की मांगों की पूर्ति के लिए तस्वीरें खींच सकेगा. भारतीय उपग्रह को स्थापित करने के महज एक मिनट बाद यह 13 अमेरिकी नैनो उपग्रह में से पहले को इसकी कक्षा में स्थापित करेगा. PSLV रॉकेट के टेकऑफ करने के 26 मिनट और 50 सेकेंड बाद यह अंतिम उपग्रह को उसकी कक्षा में स्थापित कर देगा.

Petrol Diesel Rate Today: हर बार की तरह फिर आया पेट्रोल-डीजल के दाम में परिवर्तन

Credit Score : कम होने के बाद भी मिल सकता है लोन, जानिए कैसे

GST में फेक इनवाइस से सरकार बेहद परेशान, कैसे किया जाता है इसका उपयोग

Related News