ट्रम्प की धमकियों से ईरान कभी नहीं डरने वाला: जारिफ

तेहरान : ईरान के विदेश मंत्री जावेद जारिफ ने ट्रम्प की धमकियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. परमाणु समझौते को लेकर अमेरिका और ईरान के रिश्तो में दरार बढ़ती जा रहीं हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ईरानी परमाणु समझौते से बाहर निकलने की धमकी दी थी.

इसके जबाव में जारिफ ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा दी गई धमकी से ईरानी कभी नहीं डरने वाले हैं. ट्रंप ईरान पर वर्ष 1979 में तेहरान में अमेरिकी दूतावास में बंधक संकट और हालिया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण को लेकर उन्होंने ईरान पर जम कर हमला किया था.

जावेद जारिफ ने ट्वीट किया, आरोप, धमकी और गाली बकने से ईरानी कभी डरने वाले नहीं हैं.

ट्रंप को भी पता चल जाएगा, जैसा कि उनके पूर्ववर्तियों को पता चला था. इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ईरान के परमाणु समझौते को एक तरफ़ा निरस्त नहीं कर सकते.

ईरान के खिलाफ ट्रंप की आक्रामक टिप्पणियों के बाद रूहानी ने सरकारी टेलीविजन चैनल पर लाइव प्रसारण में कहा, ईरान परमाणु समझौता एक बहुपक्षीय समझौता है और इसे एक देश के राष्ट्रपति द्वारा निरस्त नहीं जा सकता.

 

पाक ने फिर दिखाई हाफिज पर मेहरबानी

इस नर्स को देखते ही आप भी जाना चाहेंगे हॉस्पिटल, नहीं हटा पाएंगे नज़रें

Related News