MP में किया गया 23 पुलिस अधिकारियों का तबादला

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने बीते बुधवार को 23 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस लिस्ट में एडीजी भोपाल और इंदौर भी शामिल किये गए हैं। जी दरअसल अब ए। साई मनोहर को एडीजी भोपाल रेंज बनाया गया है, वहीँ एडीजी उपेंद्र जैन को एमपी पुलिस हाउसिंग कॉपरेशन में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके अलावा एडीजी वी मधु कुमार को पुलिस मुख्यालय में आरटीआई सेल के प्रमुख के रूप में पद दे दिया गया है।

वहीँ आईजी हरि नारायण चारी मिश्रा अब इंदौर रेंज के प्रमुख कहलायेंगे।। उनके अलावा एडीजी योगेश देशमुख को इंदौर जोन से उज्जैन जोन स्थानांतरित कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक एडीजी नक्सल ऑपरेशन जी। पी। सिंह एजेके में स्थानांतरित किया गया है, और एडीजी बीबी शर्मा को पुलिस मैनुअल के अतिरिक्त प्रभार से हटाया है। इन सभी के अलावा एडीजी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव को महिला सेल में स्थानांतरित किया गया है।

वहीं एडीजी चंचशल शेखर को एससीआर बी, एडीजी शाहिद अबरार को ईओडब्ल्यू, एडीजी राजेश चावला को पुलिस अकादमी, आईजी श्रीनिवास वर्मा को गृह विबाग, आईजी एम।एस। सिकरवार को रेल विभाग, एआईजी कृष्णावेनी को एसएएफ, एसपी विपुल श्रीवास्तव को नरसिंहपुर और एआईएसजी विजय कुमार को अलीराजपुर स्थानांतरित किया गया है। 

रामपुर दौरे पर प्रियंका गांधी, ट्रेक्टर परेड में मारे गए किसान के परिवार से करेंगी मुलाकात

भारत के महानतम गणितज्ञ सत्येंद्र नाथ बोस की ये है सबसे बड़ी उपलब्धि

14 फरवरी से फिर शुरू होंगे संयुक्त अरब अमीरात के स्कूल

Related News