IPL ऑक्शन लाइव अपडेट : क्रिस गेल ?

देश के सबसे बड़े लीग आईपीएल-11 के लिए की खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलुरु में हो रही है. ऑक्शन में 360 भारतीय और 218 विदेश खिलाड़ियों में के साथ 2 एसोसिएट टीम के खिलाडी भी है. ऑक्शन के पहले दिन में अब तक

शिखर धवन- सनराइजर्स हैदराबाद ने RTM के जरिए 5.2 करोड़ में खरीदा. अश्विन- किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.6 करोड़ में खरीदा. पोलार्ड - मुंबई ने RTM के जरिए 5.4 करोड़ में खरीदा. क्रिस गेल को नहीं मिला खरीददार. बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ में खरीदा. फाफ डु प्लेसिस को CSK ने RTM के जरिए 1.6 करोड़ में खरीदा. रहाणे को राजस्थान ने 4 करोड़ में खरीदा. मिशेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.4 करोड़ में खरीदा.

इन बड़े नामो की नीलामी नहीं होगी. क्योंकि उन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों में बनाए रखा है.

विराट कोहली (17 करोड़ रु.), एबी डिविलियर्स (11 करोड़ रु.), सरफराज खान (1.75 करोड़ रु.)-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू महेंद्र सिंह धोनी (15 करोड़ रु.), सुरेश रैना (11 करोड़ रु,), रवींद्र जडेजा (7 करोड़ रु.)-चेन्नई सुपर किंग्स रोहित शर्मा (15 करोड़ रु.), हार्दिक पंड्या (11 करोड़ रु.), जसप्रीत बुमराह (7 करोड़ रु.)-मुंबई इंडियंस ऋषभ पंत (8 करोड़ रु.) क्रिस मॉरिस ( 7.1 करोड़ रु.) , श्रेयस अय्यर (7 करोड़ रु.)-दिल्ली डेयरडेविल्स सुनील नरेन (8.5 करोड़ रु.), आंद्रे रसेल (7 करोड़ रु.)-कोलकाता नाइटराइडर्स डेविड वॉर्नर (12 करोड़ रु.), भुवनेश्वर कुमार (8.5 करोड़ रु.)-सनराइजर्स हैदराबाद स्टीव स्मिथ (12 करोड़ रु.)-राजस्थान रॉयल्स अक्षर पटेल (6.75 करोड़ रु.)- किंग्स इलेवन पंजाब.

आईपीएल-11 के ऑक्शन की खबर आज और कल

जोहानसबर्ग टेस्ट :भारत के पास सुनहरा मौका

जोहानिसबर्ग टेस्ट: भारत ने अफ्रीका को जीत के लिए दिया 241 रनों का लक्ष्य

 

Related News