FBI कर रही हिलेरी के झूठ की जांच: ट्रंप

वाशिंगटन : अमेरिका में संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच रूसी संबंधों को चल रहा विवाद लगातार बढ़ रहा है. ट्रंप ने  2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में रूस के कथित हस्तक्षेप को लेकर अब फेडरल ब्‍यूरो ऑफ इंवेस्‍टीगेशन (एफबीआई) की जांच पर सवाल खड़े किए हैं. उन्‍होंने FBI पर इस मामले में 'फर्जी डॉजियर' के इस्‍तेमाल का आरोप लगाया. ट्रंप ने कहा डोजियर फर्जी है. क्लिंटन कैंपेन, डीएनसी ने डोजियर के लिए घूस दी. एफबीआई रूस/ट्रंप मिलीभगत के दस्तावेजों की पुष्टि नहीं कर सकता.

ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा कि एफबीआई द्वारा चुनाव में मेरे प्रचार अभियान की हिलेरी के झूठ के पुलिंदे के आधार पर जांच की जा रही है. इस ट्वीट में ट्रंप ने उन दस्तावेजों का उल्लेख भी किया, जिसे पिछले साल निजी जांचकर्ता द्वारा एकत्रित किया गया था. ट्रंप ने आरोप लगाया कि सिर्फ इतना ही नहीं हुआ बल्कि इन निजी जांचकर्ताओं को इस काम के लिए राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन की प्रचार टीम ने अच्छी-खासी रकम भी मुहैया कराई गई.

ट्रम्प के रुख का मुहाजिरों ने किया स्वागत

ग्वाटेमाला अपना दूतावास येरुशेलम ले जाएगा

बड़े युद्ध के लिए तैयार रहे अमेरिका - यूएस जनरल

Related News