मधुमक्खियों से डरते है हाथी, जाने हाथियों से जुड़ी ऐसी ही रोचक बातें

सबसे ताकतवर जानवर हाथी को बड़ा ही शांत और समझदार जानवर माना जाता है. आज हम आपको इस समझदार जानवर से जुडी कुछ रोचक बातें बताने जा रहे है.

- हाथी केवल आवाज़ सुन कर मर्द और औरत में फर्क बता सकता है.

- सबसे बड़े हाथी की लंबाई 13 फ़ीट है और वजन 10886 किलो.

- हाथी खुद को सुन बर्न की समस्या से बचाने के लिए रेत का इस्तेमाल करते है.

- केवल दांत के लिए रोजाना 100 हाथियों की हत्या की जाती है.

- इतना बड़ा हाथी छोटी सी मधुमक्खियों से डरता है.

- हाथी एक दिन में केवल 2 से 3 घंटे ही सोते है.

- एक वयस्क हाथी को रोजाना 300 किलो खाने और 160 किलो तक पानी की ज़रूरत होती है.

- हाथी 2 साल तक प्रेग्नेंट रहते है.

- हाथियों को एक दुसरे की आवाज़ 8 किलोमीटर तक सुनाई देती है.

- हाथी 150 मील दूर हो रही बारिश का पता लगा सकते है.

- हाथी के दिमाग का वजन 5 किलो होता है.

एक साल में लाखो बच्चे पैदा कर सकते है चूहे, जानिए जानवरो से जुडी ऐसी ही रोचक बातें

 

Related News