एक मैसेज मिलने पर मुसाफिरों समेत वापस लौटा विमान, मुंबई से बंगलोर के लिए भरी थी उड़ान

मुंबई: मायानगरी मुंबई से आज गुरुवार को बेंगलूरू जा रहे इंडिगो के ए 320 निओ विमान के पायलट को उड़ान के दौरान सावधानी का एक मैसेज प्राप्त हुआ। मैसेज मिलते ही पायलट ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया और सावधानी बरतते हुए यात्रियों सहित विमान लेकर मुंबई लौट आया। वर्तमान में मुंबई में विमान का निरीक्षण चल रहा है।

इससे पहले तमिल नाडु की राजधानी चेन्नई से सोमवार को तेलंगाना के हैदराबाद जा रहे इंडिगो के ए 320 निओ विमान के एक प्रैट एंड व्हिटनी (PW) इंजन में कोई गड़बड़ी आ गई थी। हालांकि, विमान को सकुशल हैदराबाद उतार लिया गया था। सुरक्षित लैंड होने  के बाद पीडब्ल्यू इंजन में काफी कंपन देखा गया। अधिकारीयों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिस पीडब्ल्यू इंजन में गड़बड़ी आई , उसे बदला जाएगा।

इंडिगो ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, 'दो दिसंबर को चेन्नई से हैदराबाद जा रही फ्लाइट क्रमांक 6ई-6215 के हैदराबाद में उतरने के बाद विमान चालक ने इंजन में कंपन का अहसास हुआ। विमान को परिचालन से हटा दिया गया है। मरम्मत और जांच संबंधी जरुरी काम जारी है।'

एक्शन-रोमांच से भरा ब्लैक विडो टीजर, जानिए रिव्यु और फैंस रिएक्शन

हरियाणा की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाएगी राज्य सरकार- दुष्यंत चौटाला

मोदी सरकार को बड़ा झटका, GDP ग्रोथ को लेकर RBI ने कही ये बात

Related News