दूसरे मुकाबले में भी भारतीय महिला हॉकी टीम की 2-1 से जीत

नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम ने दूसरे मैच में 2-1 से जीत दर्ज कर ली है, यह जीत टीम ने बेलारूस को हराकर हासिल की है, बताते चले कि यह भारत की लगातार दूसरी जीत है. 

बता दे भारत शुरुआत से अच्छा खेली और नौवें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर से रानी ने गोल एक गोल दागा जिससे टीम 1-0 से आगे हो गई थी. वही दूसरे क्वार्टर में भारत की तरफ से कोई गोल नही दागा गया जिसके बाद  तीसरे क्वार्टर में बेलारूस की मेंस्वितलाना बाहुश्हेविचा ने एक गोल किया और अपनी टीम को भारत के बराबर कर दिया.

बेलारूस की महिला हॉकी टीम ने भारत की बराबरी कर भारत को हराने की काफी कोशिश तो बहुत की लेकिन वह सफल ना हो सकी, वही शुरुआत से अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय महिला हॉकी टीम को अंतिम मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे लारेमसियामी ने गोल दागकर भारतीय महिला हॉकी टीम को विजयी बनाया,और मैच को 2-1 जीत दिलाई

भारत में पहली बार होगी महिला क्रिकेट लीग

Jenzer मोटरस्पोर्ट 2017 रेसिंग सीजन जल्द होगा शुरु

Ind Vs Aus : फिर फिरकी में उलझे भारतीय, 189 रनों पर हुए ढेर

 

 

Related News