अब यात्री कर सकेंगे इकोनाॅमी AC कोच में यात्रा

नई दिल्ली। भारतीय रेल अपने यात्रियों को सुविधा देने में लगी हैं ऐसे में यात्रियों को ट्रेन्स में इकोनाॅमी एसी कोच में सफर की सुविधा दी जा सकेगी। जी हां, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा देने में लगा है। ऐसे में यह बात सामने आई है कि हमसफर और तेजहस एक्सप्रेस श्रेणी की ट्रेन में रेलवे यात्रियों के लिए फुल एसी ट्रेन की सुविधा दे सकता है।

अर्थात अब उक्त रेल सेवा फुल एसी होगी। रेलवे के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार यात्री कोच का तापमान करीब 24.25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। दूसरी ओर रेलवे ने अपने स्टाफ के लिए नया ड्रेस कोड प्रारंभ करने का मन बनाया हैं उक्त ड्रेस कोड शताब्दी रेल में लागू किया जाएगा।

इसे राजधानी श्रेणी में भी लागू किया जाएगा। रेलवे में स्टेशन मास्टर, गार्डस और ड्राइवर के ही साथ कैटरिंग स्टाफ के लिए जो ड्रेस कोड होगा उसे लोकप्रिय डिज़ाइनर रितु बेरी डिज़ाईन करेंगी। गौरतलब है कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने आम बजट में रेलवे के स्टाफ के लिए ड्रेस कोड का प्रावधान रखा था।

लेह में दुनिया के सबसे ऊँचे रेलवे ट्रैक बिछाने का अंतिम सर्वे इसी हफ्ते से शुरू

टिकट निरस्तीकरण से रेलवे ने कमाए 14 अरब रुपए

सावधान : ये खबर उन लड़कियों के लिए है जो ट्रैन में सफर करती है

 

Related News