आइंस्टीन और हॉकिंग से भी तेज है 12 साल की भारतीय बच्ची का IQ

IQ के मामले में भारतीय मूल की 12 साल की बच्ची राजगौरी ने आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग को भी पीछे छोड़ दिया है। राजगौरी को British Mensa IQ test में 162 अंक मिले है, यह अलबर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से 2 प्वाइंट ज्यादा हैं। 18 साल से कम उम्र के लिए यह सर्वाधिक स्कोर है। राजगौरी के इस कारनामे के लिए उन्हें ब्रिटेन की प्रमुख संस्था ‘ब्रिटिश मेन्सा आईक्यू सोसाइटी’ के सदस्य के रूप में भी शामिल किया गया है।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इस सफलता के बाद राजगौरी पवार ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं दुनिया के ऊपर हूं। टेस्ट से पहले मैं थोड़ी घबराई हुई थी, लेकिन मैंने धैर्य के साथ आईक्यू टेस्ट दिया। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैंने विदेशी जमीन पर भारत का प्रतिनिधित्व किया और ऐसी उपलब्धि हासिल की।

राजगौरी के स्कूल और उसके मैथ टीचर एंड्र्यू बैरी ने भी उसकी प्रशंसा की है। जीनियस राजगौरी को नेटबॉल, स्वीमिंग और चेस खेलना पसंद है। वो भविष्य में मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं।

जीवित रहने की योग्यता खो चूका है मानव, 100 साल में खाली करनी होगी धरती

विश्व के सबसे बड़े लेजर ने किया काम शुरू

जामुन की मदद से बना लिया एक सोलर सेल, जो ग्लोबल वार्मिंग से देगा कुछ राहत

Related News