इंडियन मोटरसाइकिल ने अपने दो शानदार बाइक किए लांच

भारतीय दो पहियां वाहन निर्माता कंपनी चीफ्टन ने अपने दो नए बाइक इंडियन चीफ्टन इलीट और इंडियन चीफ्टन लिमिटेड को लांच कर दिया हैं। इन दोनों बाइक को शानदार इंजन के साथ पेश किया हैं। चीफ्टन इलीट ऑटोमोबाइल बाजार में लिमिटेड एडिशन साख पेश किया जाएगा। इस लिमिटेड एडिशन मॉडल की 350 यूनिट ही उपलब्ध होंगी।  इस बाइक के लांचिंग के दौरान इंडियन मोटरसाइकिल के डायरेक्टर-मार्केटिंग रेड विल्सन ने कहा कि हम चाहते थे कि चीफ्टन एलीट की डिजाइन काफी अलग हो और यह एक प्रीमियम लुक के साथ बाजार में उतारा जाएं। इससे ये दोनों कंपनी व्दारा उम्मीद पर खरी उतर सकें। 

खूबियां-

चीफ्टन इलीट- 1.चीफ्टन इलीट में पाथफाइंडर एलईडी हेडलाइट, ड्राइविंग लाइट्स लगाई गई हैं  2.इसमें विंडशिल्ड भी मौजूद हैं।  3.पैसेंजर फ्लोरबोर्ड एल्युमिनियम बेस्ड है।  4.साउंड क्वालिटी की बात करें तो यह 200 वाट का है। 5.इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध कराया गया है। 

इंडियन चीफ्टन- 1.इसका डिजाइन काफी आकर्षक हैं। 3.2.इसमें 19 इंच का फ्रंट व्हील और १६ इंच के रियर व्हील का प्रयोग किया गया है।  4.बे्रक्रिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें 300 एमएम फ्रंट डिस्क का इस्तेमाल हुआ है।  5.इसमें फोर-पिस्टन कैलिपर और स्टैंडर्ड एबीएस जैसी खूबी भी इस मॉडल का हिस्सा हैं। 6.रिमोट लॉकेबल सेडलबैग, पावर विंड स्क्रीन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और क्रूज कंट्रोल इसमें मौजूद हैं। 7.इस मॉडल में मौजूद इंफोटेनमेंट सिस्टम में पिंच और स्वाइप फैसिलिटी भी है। 8.इसमें नेविगेशन सिस्टम के साथ 100 वाट का ऑडियो सिस्टम भी है।

अब 24 शहरों में दिखेगी जगुआर ही जगुआर

जानिए कब होगी लांच नई ऑडी Q2

कार बैचने से पहले जाने, अपनी कार का सही मूल्य और वैल्यू

 

Related News