जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना ने मार गिराए 4 आतंकी

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को आतंकियों व सेना के बीच मुठभेड़ हो गई थी मग आज यह मुठभेड़ समाप्त हो गई। सेना ने मुठभेड़ के दौरान करीब 4 आतंकियों को मार दिया। आतंकियों के पास से एक के 47 राईफल बरामद हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलवामा के बामनूह क्षेत्र में सेना के जवानों को कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।

सुरक्षाबलों ने आतंकियों के क्षेत्र को घेर लिया था। जानकारी सामने आई थी कि आतंकी बमनुह के एक घर में दाखिल हो गए थे और वहां उन्होंने पनाह ली थी। सेना द्वारा इस क्षेत्र को घेर लिया गया था। आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की थी ऐसे में जवानों ने भी फायरिंग की।

जवानों को जानकारी मिली थी कि यहां पर आतंक शब्बीर छिपा है ऐसे में सेना ने अपना आॅपरेशन मुस्तैदी से चलाया। करीब 24 घंटे बाद सेना के जवानों ने तीसरे आतंकी को मार दिया था। 4 थे आतंकी के मारे जाने के बाद आॅपरेशन समाप्त हो गया। सेना ने आॅपनेशन समाप्ति के बाद सर्चिंग की और अन्य आतंकियों की संभावना पर कार्य किया।

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा नहीं संभालना चाहते राज्यपाल पद

पुलवामा में CRPF और आतंकियों के बीच मुठभेड़, अनंतनाग में पुलिस दल पर हमला

पाकिस्तान ने पुंछ में किया सीज़फायर का उल्लंघन

 

 

 

 

Related News