वायुसेना ने 'अभिनन्दन' की प्रशंसा में पोस्ट की कविता, लिखा तुमने किया 'शिकारी का शिकार'

नई दिल्ली: कविता के माध्यम से अपने जवानों की तारीफ जारी रखते हुए इंडियन एयर फ़ोर्स ने रविवार को विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को ऐसा जांबाज बताया है जिसने अपने ‘शिकारी का ही शिकार’ कर लिया। अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर बिपिन इलाहाबादी द्वारा लिखी गए एक कविता ‘सबके बस की बात नहीं’ शेयर करते हुए इंडियन एयर फ़ोर्स ने लड़ाकू पायलट के कारनामे को ऐसा करार दिया है जो हर किसी के बस की बात नहीं है। हिंदी कविता में कहा गया है कि अभिनंदन वर्तमान ने जो कारनामा किया है वो सबके बस की बात नहीं है। उन्होंने अपने शिकारी का शिकार किया है।

सबके बस की बात नहीं

जो किया तुमने अभिनंदन,  वह सबके बस की बात नहीं। आखेटक का किया आखेट, यह सबके बस की बात नहीं

 जननी, जन्मभूमि का गौरव हो तुम, सर्वोच्च शिखर पर तुम्हें बिठाते हैं। जो तुम कर पाए एक जीवन में, वह सबके बस की बात नहीं। -- विपिन 'इलाहाबादी'।

उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन हमलावर ने विस्फोटकों से भरी एक कार से CRPF के जवानों को ले जा रही एक बस में टकरा दी थी जिसमें 44 से अधिक जवान शहीद हो गए थे।  भारत ने इसके जवाब में 26 फरवरी को बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद पाकिस्तानी एयर फ़ोर्स भी भारत में घुस आई थी, जिन्हे खदेड़ते हुए विंग कमांडर  अभिनन्दन पाक सीमा में पहुँच गए थे, जहाँ उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था, उन्होंने पाकिस्तानी सेना का डट कर सामना किया था।

खबरें और भी:-

2020 तक 100 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य : सुरेश प्रभु

अपने बेटे की तस्वीर शेयर कर अनीता भाभी ने दी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई

सप्ताह के आखिरी दिन थमी गिरावट सोने की कीमतों में आई तेजी

Related News