दूसरे दिन भी भारतीय निशानेबाज़ों ने लगाई पदको की झड़ी

नई दिल्ली : भारतीय निशानेबाज़ों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अंतराष्ट्रीय खेल महासंघ (ISSF) जूनियर वर्ल्ड कप में दूसरे दिन भी पदको पदको की झड़ी लगा दी. भारत ने दूसरे दिन छह पदक अपने नाम किए. इसी के साथ दो दिनों में भारत की झोली में कुल 13 पदक आए है. दूसरे दिन भारत ने एक गोल्ड, दो सिल्वर,और तीन कांस्य पदक जीते.

बता दे की भारत ने पहले ही दिन अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 7 पदक जीते थे जिसमे से तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे. इस टूर्नामेंट में भारत पॉइंट टेबल में भी टॉप पर काबिज है. वही दूसरे नम्बर पर रूस है.

आपको बता दे की दूसरे दिन भारत ने जो एक स्वर्ण पदक अपने नाम किया वह महिलाओ की दस मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा में मिला. यशस्विनी सिंह देसवाल, मलायका गोयल और हर्षदा निथावे की टीम ने इस स्पर्धा में कुल 1122 अंक हासिल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग में भारत ने पहले दिन जीते सात पदक

Related News