यह गर्ल्स बन सकती है वर्ल्ड कप गर्ल्स

नई दिल्ली: भारत शनिवार को लंदन में 14वें महिला हॉकी विश्व कप में हिस्सा ले चूका है. यहाँ पर भारत का पदक जीतने की उम्मीदों  को हकीकत में बदलने का जिम्मा इन शानदार खिलाड़ियों पर रहेगा. 1974 में महिला हॉकी विश्व कप मे चौथा स्थान भारत का अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है

 

भारत की स्टार खिलाड़ी रानी रामपाल मात्र 23 बरस की उम्र में अपना दूसरा महिला हॉकी विश्व कप खेल रही है. हरियाणा के शाहबाद मारकांडा की मात्र 15 बरस की उम्र में अपना पहला विश्व कप खेल चुकी रानी पर कप्तानी के साथ इस बार भारत के हमलों और गोल करने का भी दारोमदार रहेगा हैं.

 

अगर अन्य खिलाड़ियों पर नज़र डाले तो सर्वश्रेष्ठ गोलरक्षकों में से एक भारत को रियो ओलंपिक के क्वॉलिफाई कराने की अहम भूमिका और पिछले साल शूटआउट में अहम बचाव कर भारत को 13 बरस बाद महिला एशिया कप हॉकी खिताब जितवाने में अहम रोल निभाया. 28 बरस की सविता पूनिया यह भारत की अहम् खिलाड़ी है. पूनिया भी हरियाणा की हैं. रजनी इतिमारपू भारतीय टीम में सविता पूनिया के साथ दूसरी गोलरक्षक और यह भी 28 बरस की है. यह भारत के लिए 70 से ज्यादा मैच खेल चुकी है.

यह भी जानें...

बाथरूम में यह काम करते हुए वायरल हुआ धोनी का VIDEO

इस विदेशी गेंदबाज की फिरकी से चित श्रीलंका, महान गेंदबाज कुंबले की उड़ी नींद

अजय की आने वाली फिल्म नहीं होगी बायोपिक

 

Related News