IND vs ENG 1st odi : भारत ने जीता टॉस, इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम 5 बजे से नॉटिंघम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम टी-20 की लय बरक़रार रखना चाहेगी. वहीं इंग्लैंड की निगाहें टी-20 सीरीज 1-2 से हारने के बाद वापसी पर टिकी होगी. फ़िलहाल भारत ने टॉस जीत लिया है, और उसने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया हैं. आज नॉटिंघम में खेले जाने वाले पहले वनडे से पहले इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बता दे कि उसके मध्यक्रम बल्लेबाज एलेक्स हेल्स आज के मैच से बाहर हो गए हैं. वहीं भारतीय टीम पहले ही जसप्रीत बुमराह की चोट से चिंतित चलर रही हैं. 

जिस तरह भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. उसी तरह भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड को पटखनी देना चाहेगी. इससे पहले भारत लगातार 9 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में जीत हासिल कर चुका हैं. अगर वह इस सीरीज को भी अपने नाम कर लेती है, तो वह लगातार 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का कारनामा कर लेगी. आज के मैच में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी 10000 रन पूरे करने का नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते है. अभी उनके नाम वनडे में 9967 रन दर्ज है. उन्हें केवल 33 रनों की आवश्यकता है. 

इस प्रकार रहेंगी दोनों टीमें...

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव. 

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयर्सटो, जैक बाल, जोस बटलर, सैम कुरैन, क्रिस जोर्डन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय और डेविड विले.

कुलदीप ने खोला राज, मेरी पसलियां तोड़ने को उतारू थे ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी

'क्रिकेट का भगवान' हुआ मायूस, इस देश ने पल भर में चूर कर दिया सपना

IPL ने क्रिकेट खराब की- पूर्व कप्तान

Related News