बीते 24 घंटों में 88 लाख से अधिक लोगों को लगा 'जिंदगी का टीका', कोरोना टीकाकरण में फिर बना रिकॉर्ड

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार बहुत धीमी हो गई है और संक्रमण के मामलों में भी कमी दर्ज की जा रही है. हालांकि तीसरी लहर की संभावनाओं के कारण देश में कोरोना टीकाकरण पर काफी अधिक जोर दिया जा रहा है और हर दिन लाखों की तादाद में लोगों का टीका लगाया जा रहा है. सरकार का यह प्रयास है कि जल्द से जल्द पूरी आबादी का टीकाकरण कर दिया जाए, ताकि कोरोना से होने वाले नुकसान को रोका जा सके.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सोमवार को 88.13 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई, जो एक दिन में टीकाकरण का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. भारत में कोरोना वैक्सीन की अब तक 55.47 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है. सरकारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 62,12,108 सेशन के माध्यम से टीके की 55.47 करोड़ डोज नागरिकों को दी गई है.

भारत में कुल टीकाकरण आंकड़ा अब 55,47,30,609 हो गया है. 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 एज ग्रुप के 20,20,24,963 व्यक्तियों ने अपनी पहली खुराक ले ली है और कुल 1,61,02,484 लोगों ने अपनी दूसरी खुराक प्राप्त कर ली है. वहीं, 1,03,50,941 हेल्थकेयर वर्कर्स को पहली डोज और 81,20,754 वर्कर्स को दूसरी खुराक दी गई है.

पैसेंजर ट्रांसपोर्ट और एयर एंबुलेंस समेत HAL का 'मेड इन इंडिया' विमान इन चीजों में आएगा काम

'रग रग में गंगा' सीजन-2 हुआ शुरू

इसराइल ने जंगल की आग पर काबू पाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद का किया आग्रह

Related News