मुंबई में लॉन्च हुआ भारत का पहला डिजिटल सेनेटरी पैड बैंक

मुंबई. मुंबई की स्थानीय विधायक भारती लवेकर की पहल से सेनेटरी पैड के लिए भारत का पहला डिजिटल बैंक लांच किया गया. यह लॉन्चिंग रविवार को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर की गई. इस लांचिंग के दौरान पुराने ज़माने की अदाकारा जीनत अमान भी वहां मौजूद थी. जरुरतमंदो के लिए लोग teefoundation.in पर लॉग इन कर के पैड या रुपए दान कर सकते है.

इस पोर्टल के जरिए जरूरतमंद महिलाएं लॉगिन कर पोर्टल पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर सकती है. भारतीय महिलाओं को लेकर मासिक धर्म से जुड़े निराशाजनक आंकड़े सामने आए है. नेशनल फॅमिली हेल्थ सर्वे 2015-16 के अनुसार सिर्फ 57.6% महिलाओं ने मासिक धर्म के समय सेनेटरी पैड का उपयोग किया.

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाए मासिक धर्म के दौरान कपड़ा या कपड़े से बने पैड का इस्तेमाल करती है. कुछ महिलाए तो ऐसी भी है जो इस दौरान बिना किसी पैड के भी रहती है. विधायक लवेकर के अनुसार बहुत सारी महिलाएं है जिन्हे मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी पैड की जरूरत पड़ती है. अब इस पोर्टल के जरिए जरूरतमंद महिलाओं और लड़कियों की मदद की जा सकती है.

ये भी पढ़े 

बीजेपी मंत्री ने बसपा पर सहारनपुर हिंसा का आरोप लगाया

दोनों बच्चों को एक साथ पैदा किया था या एक-एक करके

ये बाबूराव का स्टाइल है

 

Related News