इस ओलिंपिक पदकधारी को महिला टीम के विश्लेषण कोच के पद पर किया गया नियुक्त

भारत ने तोक्यो ओलिंपिक से पहले हॉकी टीम के सहयोगी स्टाफ को मजबूत करने के लिए शुक्रवार को ओलिंपिक स्वर्ण पदकधारी यांके शॉपमैन को महिला टीम का विश्लेषण कोच नियुक्त कर लिया है. नीदरलैंड की यह पूर्व स्टार खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा रही थीं जिसने 2008 पेइचिंग ओलिंपिक में गोल्ड मेडल और 2004 एथेंस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा किया था.

यांके शनिवार को बेंगलुरु में साई सेंटर में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में टीम से जुड़ जाएंगी. वह न्यू जीलैंड के खिलाफ सत्र के शुरूआती मैच के लिये टीम के साथ रहेंगी जिसमें भारत मेजबान और ब्रिटेन से खेलेगा. यांके को तोक्यो ओलिंपिक तक इस पद पर नियुक्त किया गया है.

उन्होंने कहा है की, ‘मैं भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ काम करने को लेकर सचमुच काफी उत्साहित हूं. मैंने पिछले कुछ समय में उनका खेल देखा है और मेरा मानना है कि वे काफी प्रतिभाशाली और पक्के इरादे की खिलाड़ी हैं. मैं भारत के लिए अच्छे नतीजे हासिल करने में अपना योगदान देने को लेकर उत्साहित हूं.’ वह 2016 से 2019 तक अमेरिकी राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच थीं.

Ind Vs Aus: राहुल की पारी के मुरीद हुए कैप्टन कोहली, तारीफ में कह डाली इतनी बड़ी बात

इस पहलवान ने किया कमाल, सीधे पहुंची फाइनल में

ISL 6: आज एटीके के साथ गोवा का होगा आमना-सामना

Related News