IND vs NZ 1st Test, Day 3: दूसरी इनिंग की शुरुआत में ही टीम इंडिया ने खोया अपना पहला विकेट

इंडिया और न्यूजीलैंड के मध्य कानपुर में खेले जा रहे प्रथम टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने इंडिया को पहली सफलता दिलाई थी और इसके उपरांत अक्षर पटेल ने तीन विकेट हासिल किए और न्यूजीलैंड को बैकफुट पर भी धकेल दिया। टॉम लाथम (95) और विल यंग (89) रन बनाकर आउट हो गए थे।

न्यूजीलैंड 296 रन पर ऑल आउट: हम बता दें कि R अश्विन ने विलियम समरविल (6) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया। वहीं अब टीम इंडिया की पारी शुरू हो चुकी है। जहां दूसरी इनिंग में टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट भी खोल दिया है, वहीं अभी मयंक और चेतेश्वर पुजारा मैदान पर उतर चुके है। साथ भी टीम इंडिया 2 रन के साथ एक विकेट के नुकसान पर है।

अपडेट जारी....

जब अपनी प्रेमिका को प्रपोज़ करने पर्थ से लंदन चले गए थे रैना, नहीं मानी थी धोनी की बात

साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट से दहशत, रद्द हुआ वर्ल्ड कप

सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप केरल में शुरू होगी

Related News