अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न जो आ सकते है आपकी प्रतियोगी परीक्षा

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न जो आपकी प्रतियोगी में आ सकते है.

1. किन देशों की मुद्रा प्रायः हार्ड करेन्सी होती है ? विकसित देशों की

2. ऐसी विदेशी मुद्रा जिसमे शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृत्ति हो वह कहलाती है ?  गर्म मुद्रा

3. निम्नलिखित में से कौन मुद्रा का कार्य नहीं है ? मूल्य का स्थिरीकरण

4. सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा को समाप्त कर नई मुद्रा चलाना कहलाता है ? विमुद्रीकरण

5. बाजार के नियम के प्रस्तुतकर्ता थे ? जे. बी. से.

6. लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया होती है ? मुद्रा स्फीति

7. मुद्रा स्फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती है ? लेनदार

8. मुद्रा स्फीति से लाभान्वित होता है ?  ऋणी

9.  भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?  1985 

10. गिल्ट एल्ट बाजार किससे सम्बन्धित है ?  सोना-चाँदी

11. भारत में किसे बैंकों का बैंक कहा जाता है ? भारतीय रिजर्व बैंक

12. भारत में करेंसी नोट जारी करता है ? भारतीय रिजर्व बैंक

13. निम्नलिखित में से किस बैंक में कोई व्यक्ति अपना खाता नहीं खोल सकता है ? भारतीय रिजर्व बैंक

14. भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष होता है ? अप्रैल-मार्च

15. बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है ?  देवास

16. फेडरल रिजर्व बैंक किस देश का केन्द्रीय बैंक है ? सं. रा. अमेरिका

17. भारतीय यूनिट टेस्ट की स्थापना किस वर्ष की गई ? 1964 

18.भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फण्ड संस्था है ? U.T.I 

19.  भारत में स्टॉक एक्सचेन्जों का नियमन करने वाली बॉडी है ? S.E.B.I 

20. बम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज की स्थापना कब हुई ? 1875 ई.  

देश के विभिन्न हाई कोर्ट में निकली है भर्तियां, जल्द करें आवेदन

राष्ट्रीय चिन्हो के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित हुई यह अनोखी प्रतियोगिता

10 वी, 12 वी पास करने के बाद मिल सकती है ये सरकारी नौकरियां

 

Related News