वैक्सीन की कमी पर बोले सांसद उदयन राजे - 'सबने फैमिली प्लानिंग की होती तो कमी नहीं होती'

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में यहाँ कोरोना वैक्सीन कम है ऐसी भी खबरें आ रहीं हैं। अब हाल ही में इसी को लेकर महाराष्ट्र भाजपा सांसद उदयन राजे भोसले ने बयान दिया है। हाल ही में महाराष्ट्र भाजपा सांसद उदयन राजे भोसले ने बयान में कहा- 'देश में फैमिली प्लानिंग की गई होती आज कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं होती।' जी दरअसल सांसद उदयन राजे ने हाल ही में कहा है कि, 'देश के अलग-अलग भागों में आबादी के अनुपात को देखकर ही कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाई जा सकती है। वैक्सीन वितरण को लेकर विवाद पैदा करने का कोई मतलब नहीं है।' वहीँ सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदर पूनावाला का कहना है कि सबको वैक्सीन उपलब्ध करवाना संभव नहीं है।

जी दरअसल बीते गुरुवार के दिन उदयन राजे मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ठाकरे सरकार द्वारा दिए गए कड़े प्रतिबंधों पर नाराजगी जताई। उन्होंने व्यापारियों की नाराजगी को जायज बताया और उनके विरोध का समर्थन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं व्यापारी होता तो दुनिया इधर से उधर हो जाती, फिर भी मैं अपनी दुकान खोल कर रखता। लॉकडाऊन की वजह से भूखा सोने की नौबत आने वाली है। इसलिए लॉकडाऊन कोई विकल्प नहीं हो सकता।' इसके अलावा सांसद उदयन राजे ने यह भी कहा कि, 'फिलहाल माहौल में अनेक वायरस हैं। ऐसे में कोरोना का सामना करने के लिए प्रतिकार शक्ति (इम्युनिटी) बढ़ाना जरूरी है। लोगों ने पहली बार लॉकडाऊन का पालन किया। इस बार वे ऐसा करने की स्थिति में नहीं हैं। व्यापारी अपने यहां काम करने वालों को वेतन कैसे देंगे? पर्व-त्योहारों को देखते हुए व्यापारियों ने कर्ज लेकर माल भर लिया है। कल बैंक कर्जवसूली के लिए व्यापारियों के पीछे लगेंगे। इसलिए दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों को वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाए। कर्मचारियों कौ वैक्सीन देकर भी दुकान खोलने की इजाजत नहीं मिलेगी तो व्यापारी सुनने वाले नहीं हैं।'

इसके अलावा सांसद उदयनराजे ने वीकेंड लॉकडाऊन पर भी सवाल उठाया और कहा, 'शनिवार और रविवार दुकानें बंद रखने को कहा गया है। कोरोना-वायरस सिर्फ शनिवार-रविवार ही बाहर आता है क्या?' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'राज्यभर में व्यापारियों की परेशानियां एक जैसी हैं। इंसान की ज़िंदगी का भरोसा नहीं। इसलिए सावधानी बरतनी ही एकमात्र विकल्प है। मृतकों की संख्या देखकर मैं अंत में यही शुभकामनाएं दे सकता हूं कि सबको लंबी उम्र नसीब हो।'

जन्मदिन मनाते हुए रोने लगीं स्वरा भास्कर, वीडियो वायरल

बड़ी खबर! एम्स के 102 डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित, राजधानी में मचा हंगामा

एक माह में दूसरी बार डाउन हुई फेसबुक समेत इन सोशल मीडिया साइट की स्पीड, जानिए क्या है वजह

Related News