कोरोना की बढ़ी मार तो क्रिकेट पर लग गया ब्रेक 

एक तरफ बढ़ रहा कोरोना का कहर अब इतना बढ़ चुका है. कि हर तरफ केवल तवाही का मंज़र देखने को मिल रहा है. वहीँ अब इस वायरस का असर खेल जगत पर भी पड़ता जा रहा है. कोरोना महामारी ने खेल जगत पूरी तरह ठप है. एक के बाद एक कई टूर्नामेंट रद्द हो गए. 

वहीँ ओलंपिक जैसा इवेंट तक टल गया. 29 मार्च से शुरू होने वाले IPL पर भी संकट के बादल नजर आ रहे हैं. इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी उन सभी क्वालिफाइंग स्पर्धाओं को स्थगित कर दिया है, जो 30 जून से पहले होने वाली थीं.

रिपोर्ट्स के अनुसार ICC हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने कहा कि, 'खिलाड़ियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रशंसकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता इन निर्णयों को लेते समय हमारी प्राथमिकता है. अब आगे की योजना बनाने से पहले विवेकपूर्ण निर्णय लेने का सही समय था.'

विनेश फोगट का बड़ा बयान, कहा- 'ओलंपिक में भाग लेने से अधिक कठिन होगा इंतजार'

Tokyo Olympics रद्द होने इन दिग्गज खिलाड़ियों के गोल्डन रिटायरमेंट पर पड़ सकता है असर

कोरोना पर बोले कपिल देव, कहा- उम्मीद है अब लोग हाथ धोना सीख जाएंगे

Related News